द्रमुक और भाजपा सरकारों ने कोयंबटूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में उद्योग-धंधों को नष्ट कर दिया: प्रेमलता विजयकांत
चेन्नई (तमिलनाडु) , 29 मार्च (हि.स.)। डीएमडीके महासचिव प्रेमलता विजयकांत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य
द्रमुक और भाजपा सरकारों ने कोयंबटूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में उद्योग-धंधों को नष्ट कर दिया: प्रेमलता विजयकांत


चेन्नई (तमिलनाडु) , 29 मार्च (हि.स.)। डीएमडीके महासचिव प्रेमलता विजयकांत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा लागू बिजली दरों में वृद्धि के कारण कोयंबटूर में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) औद्योगिक क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

प्रेमलता कोयंबटूर संसदीय क्षेत्र में अन्नाद्रमुक उम्मीदवार सिंगाई जी रामचंद्रन के लिए प्रचार कर रही थीं। सिंगनल्लूर बस स्टैंड पर अन्नाद्रमुक, डीएमडीके और उनके गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रेमलता ने कहा कि आज कपड़ा मिलें बंद हैं। डीएमके और उनके चहेतों ने कोयंबटूर में कपड़ा मिलों को बंद कर दिया और मिलों की इमारतों का प्रयोग दूसरे कार्यों में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) बढ़ाया और इससे एमएसएमई क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ। इसी तरह, राज्य और केंद्र सरकार ने बिजली दरों में 300 फीसदी की बढ़ोतरी की। इससे एमएसएमई सेक्टर पर भी बुरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि कोयंबटूर शहर के निवासियों को 20 दिनों में एक बार पीने का पानी मिल रहा है और यह डीएमके सरकार की अक्षमता को दर्शाता है। सड़कें बहुत खराब हालत में हैं। एक बार जब लोग सिंगाई रामचंद्रन को मौका देंगे तो स्थिति बदल जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ आर. बी. चौधरी/संजीव