द्रमुक और अन्नाद्रमुक की चुनाव आयोग से अपील- अन्नामलाई का लोकसभा नामांकन पत्र खारिज करें,
चेन्नई (तमिलनाडु) , 28 मार्च (हि.स.)। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम-अन्नाद्रमुक ने गुरुवार क
द्रमुक और अन्नाद्रमुक की चुनाव आयोग से अपील- अन्नामलाई का लोकसभा नामांकन पत्र खारिज करें,


चेन्नई (तमिलनाडु) , 28 मार्च (हि.स.)। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम-अन्नाद्रमुक ने गुरुवार को भारत के चुनाव आयोग से तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अन्नामलाई की ओर से दायर नामांकन को खारिज करने की अपील की है। कोयंबटूर से चुनाव लड़ रहे के अन्नामलाई ने अपना नामांकन न्यायिक स्टांप पेपर पर दाखिल करने के बजाय कोर्ट फीस स्टांप पेपर में दाखिल किया है।

इससे पहले द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने भी चुनाव आयोग से अन्नामलाई की उम्मीदवारी को खारिज करने के लिए कहा और आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति को कम आंका है। एक शिकायत में, द्रमुक पदाधिकारी ने यह भी दावा किया कि अपना नामांकन दाखिल करने के लिए अन्नामलाई 50 लोगों के साथ आए थे। ईसीआई के निर्धारित आदर्श आचार संहिता के अनुसार चुनाव लड़ने के लिए आवेदन करने के इच्छुक व्यक्तियों के साथ केवल पांच लोग ही जा सकते हैं।

बुधवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी जबकि 30 मार्च तक नामांकन वापस लेने की तारीख है। तमिलनाडु में एक चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। पूरे देश में नतीजे 4 जून को आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर. बी. चौधरी/प्रभात