इंडी गठबंधन पूरी ताकत से लड़ेगा लोस चुनाव
हल्द्वानी में इंडी गठबंधन के दलों की बैठक आयोजित हल्द्वानी, 28 मार्च (हि.स.)। हल्द्वानी में गुरुवार
इंडी गठबंधन पूरी ताकत से लड़ेगा लोस चुनाव


हल्द्वानी में इंडी गठबंधन के दलों की बैठक आयोजित

हल्द्वानी, 28 मार्च (हि.स.)। हल्द्वानी में गुरुवार को इंडी गठबंधन के दलों की बैठक हुई। इसमें नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के प्रकाश जोशी को भारी मतों से जिताने की अपील की गई।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इंडी गठबंधन नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा। इस क्रम में पूरे लोकसभा क्षेत्र में शीघ्र ही इंडी गठबंधन के बैनर तले सभाओं का आयोजन किया जायेगा। गठबंधन नेताओं ने कहा कि नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के मौजूदा भाजपा सांसद का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है। उनके पांच साल के रिपोर्ट कार्ड में केवल एक उपलब्धि है कि वे अपनी सांसद निधि का पैसा तक जनता के लिए खर्च नहीं कर पाए। ऐसे सांसद को यहां की जनता हराने और इंडिया गठबंधन को जिताने का मन बना चुकी है।

बैठक में कांग्रेस के महासचिव नीरज तिवारी, भाकपा (माले) के जिला सचिव डा. कैलाश पाण्डेय, आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव डी एस कोटलिया, भारत जोड़ो अभियान के डॉ. रवि चोपड़ा, सद्भावना समिति के भुवन पाठक, सर्वोदय मंडल के इस्लाम हुसैन, देश की बात के देवेंदर कुमार, ऐक्टू प्रदेश महामंत्री के के बोरा, अजय जोशी, नंदिनी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/रामानुज