पुण्यतिथि पर किरण को किया याद 
उदयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। पूर्व विधायक किरण माहेश्वरी की चौथी पुण्यतिथि पर शनिवार को पूरे राजसमंद में याद किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विधानसभा क्षेत्र में हवन-अनुष्ठान और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों
पुण्यतिथि पर किरण को किया याद


उदयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। पूर्व विधायक किरण माहेश्वरी की चौथी पुण्यतिथि पर शनिवार को पूरे राजसमंद में याद किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विधानसभा क्षेत्र में हवन-अनुष्ठान और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि दिवंगत किरण माहेश्वरी केवल एक राजनेता नहीं थीं, बल्कि राजसमंद के हर घर की सदस्य थीं। लोग उन्हें किसी रिश्तेदार के रूप में देखते थे—कभी बहन, कभी मासी, तो कभी मां। उन्होंने कहा कि दिवंगत किरण माहेश्वरी ने अपने कार्यकाल में राजसमंद के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता