Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। थाना कटघर क्षेत्र निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सप्ताहभर पूर्व सब्जी खरीदने बाजार गई उसकी 20 वर्षीय बहन वापस घर लौटकर नहीं आई। शिकायतकर्ता बहन का आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाला युवक जबरदस्ती उससे शादी करने के उद्देश्य से उसका अपहरण करके ले गया है। पुलिस ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
कटघर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी बहन 22 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे घर से सब्जी लेने के लिए बाजार गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं आई। परिवारवालों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। महिला का आरोप है कि गोविंद नगर निवासी विमल कुमार उसकी बहन को शादी करने के मकसद से अगवा कर ले गया है। थाना कटघर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि तहरीर के आधार पर आज आरोपित के विरूद्ध केस दर्ज कर युवती व आरोपित की तलाश शुरु कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल