भारी मात्रा में 'सी हॉर्स' के साथ तीन गिरफ्तार
सिलीगुड़ी, 28 जनवरी (हि.स.)। भारी मात्रा में 'सी हॉर्स' यानी की समुद्री घोड़े के साथ शनिवार को घोषपुकु
C horse 


सिलीगुड़ी, 28 जनवरी (हि.स.)। भारी मात्रा में 'सी हॉर्स' यानी की समुद्री घोड़े के साथ शनिवार को घोषपुकुर वन विभाग और नक्सलबाड़ी की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम जीवन थापा, सुजीत तमांग और कंकन राहा है। वहीं, तस्करों के पास से आठ किलो सी हॉर्स भी बरामद किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले मंगलवार को वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, कर्सियांग डिवीजन के घोषपुकुर व टूकरियाझार वन विभाग ने एक व्यक्ति को पांच किलो से अधिक सी हॉर्स के साथ गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के बाद तीन तस्करों की जानकारी मिली। जिसके बाद आज नक्सलबाड़ी इलाके में अभियान चलाकर आठ किलो से अधिक सी हॉर्स के साथ तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा