कानपुर: लूट मामले में पच्चीस हजार का इनामी गिरफ्तार
कानपुर,08 मई(हि.स.)। नवाबगंज थाने की पुलिस ने अप्रैल माह में हुई लूट का खुलासा करते हुए बुधवार को पच
कानपुर: लूट मामले में पच्चीस हजार का इनामी गिरफ्तार


कानपुर,08 मई(हि.स.)। नवाबगंज थाने की पुलिस ने अप्रैल माह में हुई लूट का खुलासा करते हुए बुधवार को पच्चीस हजार के इनामी लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल एवं तमंचा बरामद किया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त मध्य आर.एस.गौतम ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित नवाबगंज थाना क्षेत्र के लल्लन का पुरवा निवासी अरुण उर्फ बिन्गो पुत्र ओम प्रकाश है। जबकि लूट की वारदात में शामिल नवाबगंज के विष्णुपुर निवासी अंकित कुमार गौतम की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल को नवाबगंज क्षेत्र में सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के समीप हुई लूट मामले में वादी राहुल कश्यप की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मोबाइल लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना जारी थी। खुलासे के लिए पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी गंगा बैराज जितेन्द्र जायसवाल इस मामले की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि अरुण उर्फ बिन्गों और अंकित कुमार गौतम ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अरुण उर्फ बिन्गो को गिरफ्तार किया। लूट का मोबाइल भी बरामद हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/राजेश