ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए प्रशासन हर जरूरी उपाय योजना लागू करे : उद्धव ठाकरे
मुंबई, 28 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट की रोकथाम के ल
ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए प्रशासन हर जरूरी उपाय योजना लागू करे : उद्धव ठाकरे


मुंबई, 28 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट की रोकथाम के लिए प्रशासन को खुद हर जरूरी उपाय योजना लागू करे। राज्य प्रशासन को केंद्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार करते नहीं बैठे रहना है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर लॉकडाउन नहीं चाहिए तो लोग कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करें।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के रोकथाम के लिए बुलाई गई बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, टास्क फोर्स के सदस्य व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में ओमिक्रॉन वेरिएंट की रोकथाम के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

राजेश टोपे ने बताया कि अफ्रीकन देशों से विमानों की आवाजाही रुकनी चाहिए। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा। लेकिन महाराष्ट्र के हर एयरपोर्ट पर अफ्रीका से आने वाले यात्रियों की जिनोमिन सिक्वेसिंग जांच की व्यवस्था की गई है। साथ ही अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन किया जा रहा है। सभी जिलाधिकारियों व सक्षम अधिकारियों को ओमिक्रॉन वेरिएंट की रोकथाम की हर व्यवस्था तत्काल करने का आदेश दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर