पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2023-24 में 469 करोड़ रुपए से अधिक स्क्रैप बिक्री की
मुंबई, 18 अप्रैल, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे ने मिशन जीरो स्क्रैप के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 46
पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2023-24 में 469 करोड़ रुपए से अधिक स्क्रैप बिक्री की


मुंबई, 18 अप्रैल, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे ने मिशन जीरो स्क्रैप के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 469.27 करोड़ रुपए की स्क्रैप बिक्री हासिल की है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले छह वर्षों में पश्चिम रेलवे लगातार लगभग 500 करोड़ रुपए हर वित्तीय वर्ष में स्क्रैप बेच रहा है, जिससे अवरुद्ध धन के मुद्रीकरण और परिणामस्वरूप राजस्व सृजन में मदद मिली है। जीरो स्क्रैप मिशन की दिशा में आगे बढ़ते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी पश्चिम रेलवे ने 469.27 करोड़ रुपए का स्क्रैप बेचा है। पश्चिम रेलवे ने सभी क्षेत्रीय रेलवे के बीच जीईम (GeM) के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद में मार्च 2024 तक 885 करोड़ रुपए से अधिक के संचयी खरीद मूल्य के साथ पहला स्थान हासिल किया है।

हिन्दुस्थान समाचार