वसई में मुरुगन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 21 को, तमिलनाडु से आए 32 पुरोहित करा रहे अनुष्ठान
मुंबई, 18 अप्रैल, (हि. स.)। थिरुमुरगन समाजम ट्रष्ट का भगवान मुरुगन (कार्तिकेय) मंदिर वसई पश्चिम के स
वसई में नवनिर्मित मुरुगन (कार्तिकेय) मंदिर।


मुंबई, 18 अप्रैल, (हि. स.)। थिरुमुरगन समाजम ट्रष्ट का भगवान मुरुगन (कार्तिकेय) मंदिर वसई पश्चिम के सनसिटी क्षेत्र में बनकर तैयार हो गया है। 21 अप्रैल को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। मंदिर में भगवान मुरुगन अपनी पत्नी वल्ली देवसेना के साथ विराजमान होंगे। साथ ही गणपति और बालाजी भगवान को स्थापित किया जाएगा। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तमिलनाडु से 32 पुरोहित बुलाए गए हैं, जो विधि-विधान से भगवान की पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। मंदिर प्रांगण में 17 अप्रैल से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं।

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर के ट्रस्टियों ने बताया कि यह मंदिर चर्चगेट से सूरत के बीच सबसे बड़ा मुरुगन मंदिर है। 12 साल में बनकर तैयार हुआ यह मंदिर 18 हजार स्क्वायर फीट में फैला है। मंदिर के निर्माण में सभी धर्म के लोगों ने सहयोग दिया है। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हितेंद्र ठाकुर, क्षितिक ठाकुर, राजेश पाटील और कैप्टन तमिल सेलवन, प्रथम महापौर राजीव पाटील, प्रथम महिला महापौर प्रवीणा ठाकुर, नारायण मानकर, मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार, पूर्व महापौर प्रवीण शेट्टी एवं रूपेश जाधव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही बड़ी संख्या में भक्त भी शामिल होंगे। ट्रष्ट के अध्यक्ष ईवी दास, सचिव वी. शंकरा पड़ियन, एनए नारायणन, जी. रामासाम्य, पी गणेश वथियार, एस. सत्यनारायणन, एम. सुब्रह्मण्यम और उनके सहयोगियों की देखरेख में प्राण प्रतिष्ठा की सभी जरूरी तैयारियां कर ली गईं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार