Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव में ननिहाल में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही उत्तराखंड के पुलिसकर्मी की 12 वर्षीय बेटी अचानक लापता हो गई। इसको लेकर शुक्रवार काे उत्तराखंड पुलिस दिनभर कोतवाली में डेरा जमाए रही। इस दाैरान संभावित स्थानों पर छापामारी और दबिश डालने का अभियान भी जारी है।
उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत महिला कर्मी की बेटी कोतवाली क्षेत्र के गांव में ननिहाल में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी। दो दिन पूर्व 12 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। कोतवाली पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं लग पाया। उत्तराखंड की कुंडा थाना क्षेत्र की सूर्या चौकी का पुलिस बल शुक्रवार को कोतवाली पहुंच गया और कोतवाली परिसर में डेरा डाल दिया। ठाकुरद्वारा सर्किल के क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि ठाकुद्वारा कोतवाली पुलिस टीम ने कोतवाल मनोज परमार और उत्तराखंड पुलिस के साथ शुक्रवार को किशोरी की तलाश में जगह-जगह दबिश डाली गई।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल