मुरादगंज ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित, भीषण सड़क हादसा; एक की मौत, दो गंभीर घायल
औरैया, 10 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के कस्बा मुरादगंज ओवरब्रिज के पास शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके शीशे तोड़कर घायल
म्रतक की फाइल फोटो


औरैया, 10 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के कस्बा मुरादगंज ओवरब्रिज के पास शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकालना पड़ा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी और ओवरब्रिज के पास अचानक संतुलन बिगड़ने से आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।

सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने राहुल (22) पुत्र शिवराम निवासी दाईपुर, थाना इकदिल, जनपद इटावा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल प्रतीक (20) पुत्र विजय निवासी मोहारी की हालत नाजुक होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। तीसरे घायल अमन प्रताप सिंह (21) पुत्र जनटर निवासी मोहारी का अजीतमल सीएचसी में उपचार जारी है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

बताया गया कि राहुल और प्रतीक आपस में मौसेरे भाई थे। दोनों युवक शुक्रवार सुबह कानपुर से एक सेकंड हैंड कार खरीदकर अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में मुरादगंज ओवरब्रिज के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां राहुल की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार