Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शुक्रवार को थाना कोतवाली परिसर में छात्र–छात्राओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से परिचित कराना तथा उनमें पुलिस के प्रति विश्वास और जागरूकता विकसित करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को कोतवाली थाने का भ्रमण कराकर की गई। इस दौरान उन्हें थाने के ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही महिला हेल्प डेस्क, बैरक, शस्त्रागार और अन्य विभागों की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि थाने में आने वाले मामलों का किस प्रकार निस्तारण किया जाता है और पीड़ितों की सहायता के लिए कौन-कौन सी व्यवस्थाएं की गई हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल मौजूद रहे। उन्होंने छात्र–छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने बच्चों को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय समझाते हुए सुरक्षित इंटरनेट उपयोग पर विशेष जोर दिया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस कमिश्नर ने बच्चों से सवाल-जवाब भी किए और उनके उत्तरों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे संवाद कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में पुलिस के प्रति भय समाप्त कर उन्हें निडर, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाना है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझने का अवसर मिलने पर खुशी जाहिर की।
इस दौरान ज्वाइंट सीपी विनोद कुमार, डीसीपी सत्यजीत गुप्ता, एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा, एसीपी आशुतोष कुमार भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप