Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील
मीरजापुर, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार शाम मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन–पूजन किया। दर्शन के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में पहली बार एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है। बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल रही है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से योजना का लाभ उठाकर अपने बिजली संबंधी लंबित मामलों का निस्तारण कराने की अपील की।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मां विंध्यवासिनी धाम में विकसित हो रहा विंध्य कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। कॉरिडोर के निर्माण से दर्शन–पूजन की व्यवस्था सुगम हुई है और श्रद्धालुओं की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इससे स्थानीय लोगों और दुकानदारों की आय बढ़ी है। यह क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहायक है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना विंध्यधाम के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर है। मां विंध्यवासिनी का दर्शन–पूजन राज मिश्र ने संपन्न कराया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, एक्सईएन तथा जेई विनय सैन्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा