Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फिरोजाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने शुक्रवार को फिरोजाबाद में मेरठ की घटना, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मामला, राजनीतिक में आरोप-प्रत्यारोप, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर अपराध शर्मनाक है तथा हिंदुओं की रक्षा के लिए सरकार कड़े कदम उठाए।
फिरोजाबाद में आयोजित विशाल हिंदू जनसभा को संबोधित करने के बाद डॉ. प्रवीण तोगड़िया मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने मेरठ के कपसाढ़ क्षेत्र में दलित महिला की हत्या कर उसकी बेटी के अपहरण के सवाल पर कहा कि यह दलित या पंडित का मुद्दा नहीं है। किसी भी महिला की हत्या या अपहरण पूरे समाज के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराध करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए और हमें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोषियों को सख्त सजा दिलाएंगे। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर रचना कौशल द्वारा डीन और विभागाध्यक्ष पर उत्पीड़न के लगाए गए आरोपों पर डॉ. तोगड़िया ने कहा कि वे स्वयं उनसे संपर्क कर चुके हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़िता को हरसंभव मदद दी जाएगी और उनके सम्मान की पूरी तरह रक्षा की जाएगी।
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम पर बीफ मीट फैक्ट्री चलाने के आरोप पर उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि वह संगीत सोम को कई दशकों से जानते हैं और ऐसे आरोप पूरी तरह झूठे हैं। उन्होंने संगीत सोम को देशभक्त और हिंदुत्ववादी नेता बताते हुए खुला समर्थन देने की बात कही। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर डॉ. तोगड़िया ने चिंता जताई और कहा कि वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग करते हुए विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस दिशा में ठोस कार्रवाई करेंगे।
अंत में उन्होंने फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के “मैं यादव हूं, हिंदू नहीं” वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यादव भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं और इसलिए हम उनके भाई हैं। उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद घर के अंदर बैठकर सुलझाए जा सकते हैं, इसमें पत्रकारों को बीच में आने की जरूरत नहीं है।
इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद हिंदूवादी नेताओं ने उनका गर्मजोशी से सम्मान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़