Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को जोधपुर और जयपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में चल रहे माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में 10 हजार पुलिस कॉन्स्टेबल को नियुक्ति पत्र देंगे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार देर रात जोधपुर पहुंच गए। देर रात करीब साढ़े बारह बजे अमित शाह के जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनकी अगवानी की। एयरफोर्स स्टेशन पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, जीव-जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने गृह मंत्री का स्वागत किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सुबह 11:30 बजे जोधपुर में आयोजित ‘माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन’ में भाग लेंगे।
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस में नव चयनित 10,000 कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित