Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 09 जनवरी (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में लव जिहाद व मतांतरण का आरोपित डा.रमीज को लखनऊ की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके माता पिता पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
चौक थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद डा. रमीज फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।
डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित रमीज को सिटी स्टेशन के पास पकड़ा गया है। वह कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहीं से आया था। उन्होंने बताया कि आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए बरेली, दिल्ली, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर भाग रहा था। उन्होंने बताया कि उसके पीछे-पीछे पुलिस भी दबिश दे रही थी। वहीं केजीएमयू प्रशासन ने डा.रमीज का दाखिला रद्द करने के लिए चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक को पत्र लिखा है।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन