Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

--झांसी रेल मंडल और आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन के बीच ऐतिहासिक एमओयू
झांसी, 09 जनवरी (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में झाँसी रेल मंडल, उत्तर मध्य रेलवे और आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन (AWPO) के बीच शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के अंतर्गत झाँसी रेल मंडल के विभिन्न स्थानों पर पूर्व सैनिकों को ट्रैफिक गेटमैन एवं पॉइंट्समैन के रूप में नियोजित किया जाएगा।
एमओयू के तहत कुल 195 ट्रैफिक गेटमैन तथा 175 पॉइंट्समैन पदों पर पूर्व सैनिकों की तैनाती प्रस्तावित है। यह भारतीय रेल में पूर्व सैनिकों को पॉइंट्समैन के रूप में नियुक्त करने हेतु किया गया पहला एमओयू है। साथ ही यह भारतीय रेल का दूसरा तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न रेल मंडलों में ट्रैफिक गेटमैन के रूप में पूर्व सैनिकों की नियुक्ति हेतु पहला एमओयू भी है।
समझौता ज्ञापन पर झाँसी रेल मंडल की ओर से वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे. संजय कुमार ने हस्ताक्षर किए। जबकि AWPO की ओर से कर्नल अनुराग कुमार (सेवानिवृत्त) ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रेल प्रशासन ने बताया कि एमओयू के अंतर्गत भौतिक तैनाती आगामी 15 दिनों के भीतर प्रारम्भ की जाएगी। इस समझौते से रेल परिचालन की संरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। पूर्व सैनिकों का अनुशासन, अनुभव और कर्तव्यनिष्ठा रेल सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया