Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झांसी, 09 जनवरी (हि.स.)। जीआरपी ने शुक्रवार को ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों से गुम हुए लगभग 17 लाख रुपये कीमत के 170 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। ये मोबाइल यात्रियों द्वारा सफर के दौरान खो दिए गए थे, जिनकी तलाश जीआरपी ने तीन माह में पांच राज्यों तक की।
मोबाइल वापस पाकर यात्रियों ने बताया कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि फोन दोबारा मिलेंगे, लेकिन जीआरपी की कॉल आने पर उन्हें सुखद आश्चर्य हुआ। एसपी जीआरपी विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर क्राइम ब्रांच, सर्विलांस व थानों की टीमों ने मोबाइलों की ट्रैकिंग कर यूपी सहित मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब से उन्हें बरामद किया।
एसपी जीआरपी विपुल कुमार श्रीवास्तव व सीओ जीआरपी सलीम खान ने मोबाइल स्वामियों का सत्यापन कर फोन सौंपे। इस दौरान यात्रियों को जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई कि वे यात्रा के दौरान मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर नहीं सोएंगे और भीड़ में सावधानी बरतेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया