Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


गोरखपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा पुलिस बल को हर परिस्थिति के लिए तैयार रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। यह परेड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरी के नेतृत्व में संपन्न हुई। परेड के दौरान अनुशासन, एकरूपता, शारीरिक क्षमता और मानसिक मजबूती पर विशेष ध्यान दिया गया।
निरीक्षण के दौरान परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों एवं आरटीसी ट्रेनिंग में प्रशिक्षणरत महिला आरक्षी प्रशिक्षुओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रखने के उद्देश्य से दौड़ लगवाई गई। इसके साथ ही अनुशासन और समन्वय बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई, जिससे पुलिस बल की कार्यकुशलता और एकरूपता का आकलन किया जा सके। परेड ग्राउंड में मौजूद प्रत्येक इकाई की गतिविधियों को बारीकी से देखा गया।
पुलिस अधीक्षक उत्तरी ज्ञानेन्द्र द्वारा परेड में शामिल विभिन्न इकाइयों जैसे यूपी-112, परिवहन शाखा, घुड़सवार पुलिस, रिजर्व बल सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वाहनों की स्थिति, उपकरणों की उपलब्धता, साफ-सफाई, वर्दी की एकरूपता तथा जवानों की तत्परता की जांच की गई। यूपी-112 की टीम को त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए, वहीं परिवहन शाखा को वाहनों के नियमित रखरखाव एवं समयबद्ध उपयोग पर जोर दिया गया।
घुड़सवार पुलिस के निरीक्षण के दौरान घोड़ों के स्वास्थ्य, देखभाल और अभ्यास की स्थिति की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों ने निर्देशित किया कि परेड और अभ्यास के साथ-साथ घोड़ों की सेहत पर भी निरंतर निगरानी रखी जाए, ताकि किसी भी विशेष अवसर या आपात स्थिति में उनका बेहतर उपयोग किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित परेड और अभ्यास से न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ती है, बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुशासन भी मजबूत होता है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। परेड का समापन अनुशासनबद्ध तरीके से किया गया, जिससे पुलिस बल के मनोबल और एकजुटता का स्पष्ट संदेश देखने को मिला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय