Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को नकली सोना दिखाकर लूट करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया। इससे पहले उसके चार साथी पकड़े गए थे।
मेजा थाना के प्रभारी दीनदयाल सिंह ने शुक्रवार शाम जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपित मेजा के कवरिया नेवढ़िया गांव निवासी गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद है। मेजा थाना में दर्ज मुकदमे की जांच के प्रकाश में आये अभियुक्त गोरेलाल को एक सूचना पर शुक्रवार को कुंवर पट्टी स्थित बगीचा के पास से गिरफ्तार किया । पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 5 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), एक मोबाइल फोन और 700 रुपये नगद बरामद किया है। इसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल 2025 को प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र के अंदावा गांव निवासी अनूप कुमार की तहरीर पर पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया था। तहरीर में बताया गया कि पांच व्यक्तियों ने छल से सोना देने के लिए बुलाकर सोना वाला बैग छीनकर गाली देते हुए फरार हो गए। पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए मोनू उर्फ मनीष, जगदीश कुमार ,सौरभ विश्वकर्मा और शिवकुमार उर्फ साधू को 12 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गोरेलाल फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गई।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल