Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 8 जनवरी (हि.स)। सिलीगुड़ी एसडीओ कार्यालय में बुधवार देर रात आग लगने की घटना सामने आई है। आग एसडीओ भवन के तीसरे तल्ले पर स्थित रूम नंबर दस में लगी जिससे मजिस्ट्रेट कार्यालय में हड़कंप मच गया। इस घटना में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों के जलकर नष्ट होने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एसडीओ कार्यालय भवन के भीतर से धुआं निकलता देखा गया। इसकी सूचना तत्काल प्रधाननगर थाने की पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
आग की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि इसी दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया चल रही थी, जिससे इस घटना ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मजिस्ट्रेट कार्यालय के अंदर रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान और कई महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज़ जलकर राख हो गए है।
घटना की जानकारी रात में ही संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई थी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, आग से हुए नुकसान का विस्तृत आकलन गुरुवार को किया जाएगा, जिसके बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि कौन-कौन से दस्तावेज क्षतिग्रस्त हुए हैं।
दमकल विभाग के ऑफिसर धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि उन्हें रात में एसडीओ भवन के मजिस्ट्रेट कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर तेजी से आग को नियंत्रित किया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान है कि यूपीएस ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है।
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जिससे प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, यह भी जांच की जा रही है कि कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ इस आगजनी में प्रभावित तो नहीं हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार