एसआईआर प्रक्रिया की सुनवाई में विशेष वर्ग को राहत दिए जाने के फैसले का शुभेंदु ने किया स्वागत
कोलकाता, 09 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर भारत के राष्ट्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग
एसआईआर प्रक्रिया की सुनवाई में विशेष वर्ग को राहत दिए जाने के फैसले का शुभेंदु ने किया स्वागत


कोलकाता, 09 जनवरी (हि.स.)।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर भारत के राष्ट्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया की सुनवाई में कुछ वर्ग के मतदाताओं को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने से छूट देने के लिए तीन अहम निर्देश जारी किए हैं, जो सराहनीय कदम है।

अपने पोस्ट में शुभेंदु अधिकारी ने लिखा कि इस फैसले से उन मतदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी, जो फिलहाल राज्य के बाहर रह रहे हैं। इनमें राज्य से बाहर पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं, अस्पताल में भर्ती मरीज, राज्य के बाहर अस्थायी रूप से काम कर रहे निजी क्षेत्र के कर्मचारी, राज्य के बाहर तैनात सरकारी कर्मचारी, सैन्य बल और अर्धसैनिक बलों में कार्यरत जवान, राज्य के बाहर पोस्टिंग वाले पीएसयू कर्मचारी और विदेश में रहने वाले मतदाता शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इन सभी श्रेणियों के मतदाताओं को अब एसआईआर प्रक्रिया की सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की बाध्यता से छूट दी गई है। इसके साथ ही, चुनाव आयोग ने यह भी व्यवस्था की है कि ऐसे मतदाताओं की ओर से उनके परिवार के सदस्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रतिनिधि के रूप में सुनवाई में हिस्सा ले सकेंगे।

शुभेंदु अधिकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग का यह निर्णय हजारों मतदाताओं के लिए बड़ी राहत साबित होगा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि ईसीआई का यह कदम व्यावहारिक और जनहित में है, जिससे दूर-दराज या मजबूरीवश राज्य के बाहर रह रहे लोगों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय