Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कूचबिहार, 8 जनवरी (हि.स)। जिले के माथाभांगा दो नंबर ब्लॉक के फूलबाड़ी इलाके में हुए एक भीषण बाइक हादसे में स्वपन राय (23) नामक युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, फालाकाटा की ओर से तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर बुधवार रात फूलबाड़ी की तरफ आ रहे थे। फूलबाड़ी हाई स्कूल के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के नज़दीक पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार में बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। पल भर में ही पूरा दृश्य भयावह हो उठा। हादसे की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
घोकसाडांगा थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को फालाकाटा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया।
वहां डॉक्टरों ने धुपगुड़ी ब्लॉक के पुण्डीबाड़ी निवासी स्वपन राय को मृत घोषित कर दिया। घायलों में राहुल बर्मन की हालत नाजुक बताई जा रही है। वह फूलबाड़ी के निवासी है। तीसरे युवक शंकर राय का इलाज अस्पताल में जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार