Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 08 जनवरी(हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस ने तमाम योजना अपने परिवार के नाम पर बनाई है और एक योजना रामजी के नाम पर बन गई तो उन्हें तकलीफ हो रही है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि महादेव की धरती पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का स्वागत है। प्रधानमंत्री मोदी ने जब से कमान संभाले है, हर वर्ग पर उनकी नजर है। गरीब व्यक्ति के मकान, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं पर उन्होंने काम किया। आय की सुरक्षा दिया और उससे विकास किया है। मनरेगा स्कीम में बहुत सारी त्रुटियां थी, इसमें बदलाव किया।विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण अधिनियम (वीबी जी राम जी) लेकर अभी हमारी सरकार आई है। मनरेगा में पहले गड्ढा खना जाता था और फिर भरा जाता था। इस योजना से आर्थिक लाभ नहीं था। इसमें नकली जॉब कार्ड बंट थे, श्रमिकों को पारिश्रमिक नहीं मिलती थी। वीबी जी राम जी बिल में हमने यह सभी विषय रखा है, जिससे जवाबदेही तय हो सके। ग्राम सभा के प्रस्ताव पर ही सभी कार्य होगे।
प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि वीबी जी राम जी में राज्यों को अधिकार दिया गया है, किसानों के हित में कार्य को रोक सके। श्रमिक को 60 दिनों में पारिश्रमिक देने की व्यवस्था इसमें कराई जा रही है। इस बिल में है कि आठ लाख करोड़ रुपए आगामी पांच वर्ष में खर्च होगे, और इससे ग्राम स्तर पर कार्य होगे।
एसआईआर के ड्राफ्ट रोल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता निचले स्तर पर जायेंगे और मैपिंग के लिए कार्य होंगे। जो नाम कटे है, उसकी जांच पड़ताल कराई जाएगी।
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव चुनौतीपूर्ण होता है। समाजवादी पार्टी केवल जाति की राजनीति करती है और पीडीए का अर्थ ही बदलती रहती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद