Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंत्री नन्दी ने कहा बदमाशों पर ऐसी कार्रवाई हो कि उनकी सात पुश्तें याद रखें
प्रयागराज, 08 जनवरी (हि.स.)। बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए एवं अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाए। कार्रवाई ऐसी की जाय कि अपराधियों की सात पीढ़ी तक यादगार बन जाय। यह बात गुरुवार को प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के जमीलाबाद में गत दिवस सर्राफा कारोबारी के साथ हुई वारदात के बाद पीड़ित कारोबारी से मिलने पहुंचे उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कही।
उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो कि उनकी सात पुश्तें याद रखें। अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए।
उल्लेखनीय है कि फूलपुर थाना क्षेत्र के जमीलाबाद मोहल्ला निवासी सर्राफा कारोबारी अंकित सोनी के पुत्र सनी सोनी पर बुधवार की देर शाम जेल से छूट कर आए बदमाश और उसके साथियों द्वारा जानलेवा हमला करते हुए की गई फायरिंग की घटना के बाद व्यापारियों में साहस भरते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरूवार को मौके पर जाकर सर्राफा व्यापारी के परिवारजनों और क्षेत्र के अन्य व्यापारियों से मुलाकात की। घटना के बारे में जानकारी ली।
मंत्री नन्दी ने सर्राफा कारोबारी अंकित सोनी के पुत्र सनी सोनी से मुलाकात की एवं कुशलक्षेम जाना। इस दौरान सर्राफा कारोबारी अंकित सोनी के साथ ही अन्य व्यापारियों द्वारा बदमाशों के मनमानी की जानकारी दी गई। जिस पर मंत्री नन्दी ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि योगी सरकार में कानून का राज है। किसी भी व्यापारी एवं उद्यमी को बदमाशों एवं माफियाओं से डरने की आवश्यकता नहीं है। खुल कर व्यापार करें।
मंत्री नन्दी ने एसडीएम को निर्देश दिया कि सर्राफा कारोबारी पर जानलेवा हमले के सभी आरोपियों के आवास की भी जांच कराई जाए। यदि उनके द्वारा अवैध निर्माण किया गया है तो जांच कराकर नियमानुसार ध्वस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाए। साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि बदमाशों की सक्रियता से व्यापारी भयभीत न हों, उनका भय समाप्त हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल