सोनारपुर स्टेशन पर ट्रेन विलंब से यात्री आक्रोशित, पटरी पर उतर कर जताया विरोध
सोनारपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। सियालदह दक्षिण शाखा के सोनारपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह ट्रेनों के लगातार विलंब से चलने को लेकर यात्रियों का आक्रोश फूट पड़ा। सुबह 08:42 बजे निर्धारित समय की सोनारपुर लोकल के न पहुंचने पर नाराज यात्रियों ने रेल पटरी
सोनारपुर में ट्रेन अवरोध


सोनारपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। सियालदह दक्षिण शाखा के सोनारपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह ट्रेनों के लगातार विलंब से चलने को लेकर यात्रियों का आक्रोश फूट पड़ा। सुबह 08:42 बजे निर्धारित समय की सोनारपुर लोकल के न पहुंचने पर नाराज यात्रियों ने रेल पटरी पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे व्यस्त समय में रेल परिचालन प्रभावित हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यालय, स्कूल और महाविद्यालय जाने वाले सैकड़ों यात्री निर्धारित समय पर ट्रेन न आने से खासे परेशान हो उठे। यात्रियों का कहना है कि इस मार्ग पर ट्रेनों का विलंब अब आम बात हो गई है। बार-बार शिकायत के बावजूद रेलवे प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।

रेल अवरोध की सूचना मिलते ही सोनारपुर राजकीय रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। लगभग 20 मिनट तक चले इस रेल चक्का जाम के कारण सियालदह की ओर जाने वाली कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शन कर रहे यात्रियों को समझाया और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद सुबह नौ बजे अवरोध समाप्त हुआ।

रेलवे प्रशासन के आश्वासन के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई और ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं। हालांकि यात्रियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि ट्रेनों की समयबद्धता में शीघ्र सुधार नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में वे बड़े आंदोलन के लिए विवश होंगे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुबह की इस अफरा-तफरी से सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता