Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



जौनपुर ,08 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बढ़ती शीतलहर के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों और मदरसों में 8 तथा 9 जनवरी को शीतकालीन अवकाश घोषित किया है।
जिले में गुरुवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दिन आर्द्रता 88 प्रतिशत, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 188 और हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटे रही। बुधवार को आर्द्रता 87 प्रतिशत और AQI 125 था, जबकि हवाएं 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं और दृश्यता 50 मीटर तक कम हो गई थी।तेज हवाओं और ठंड के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही धीमी रही। रात में घने कोहरे से बसों और ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ, जिससे सड़कें सुनसान रहीं। राज्य मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि तापमान में गिरावट के कारण प्रदेश के कई जिले ठंड की चपेट में हैं। उन्होंने आसमान में बादल छाए रहने और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और कमी आने की संभावना जताई है।कड़ाके की ठंड से किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें फसलों की सिंचाई करने और पशुओं की देख-रेख में अतिरिक्त चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। घने के कोहरे के कारण लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है।लोगो का कहना है कि ठंड इतनी ज्यादा है कि घर से निकलना मुश्किल हो गया है।खास कर बुजुर्गों को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। वही इस मामले में गुरुवार को दूरभाष पर हिंदुस्थान समाचार से बात करते हुए बच्चों के विशेषज्ञ डॉ अभिषेक मिश्रा का कहना है कि इस ठंड में 1 से 10 साल तक के बच्चों को विशेष ध्यान रखना है क्योंकि इसका सीधा असर बच्चों के स्वस्थ पर पड़ेगा बच्चों को सांस लेने में उनके पाचन में मांसपेशियों में अकड़ना और दर्द हो जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव