Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कांगपोकपी (मणिपुर), 08 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर पुलिस, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), वन विभाग और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की संयुक्त टीम ने बुधवार को कांगपोकपी जिले के मोलजोल, तुसाम, वैचेई–नाफाई तथा आसपास के पहाड़ी इलाकों में फैली करीब 53 एकड़ अफीम की अवैध खेती को नष्ट कर दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि अभियान के दौरान खेती स्थलों पर बनाए गए सात झोपड़ों को भी ध्वस्त कर आग के हवाले किया गया। इसके साथ ही 11 बोरी उर्वरक, 23 राउंडअप हर्बीसाइड, 14 बोरी नमक तथा स्प्रे पंप, पाइप और अन्य खेती में प्रयुक्त उपकरण जब्त कर नष्ट किए गए।
अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई राज्य में अवैध अफीम की खेती और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे निरंतर अभियान का हिस्सा है।
हिन्दुस्थान समाचार