Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पानीपत, 08 जनवरी (हि.स.)। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री तथा शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने गुरुवार को पानीपत के राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान परिसर में नवनिर्मित अत्याधुनिक बालिका छात्रावास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को सुरक्षित आवास, गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और उद्योग आधारित कौशल उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है।
मंत्री ने कहा कि जब युवा महिलाएं बिना किसी रुकावट के तकनीकी शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं, तो देश की विकास यात्रा और अधिक सशक्त होती है।
हरियाणा प्रतिभा, ऊर्जा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता है और यहां की बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं। नया छात्रावास अधिक से अधिक छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ उच्च कौशल वाले करियर की ओर बढऩे में मदद करेगा। मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को मजबूत करने के लिए 60 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजना चला रही है।
इस योजना से प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पांच औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का एक समूह (क्लस्टर) बनाया गया है, जिससे संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम तैयार करते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उद्योग को किस प्रकार की दक्षता चाहिए।
जयंत चौधरी ने जानकारी दी कि पलवल, कुरुक्षेत्र और सोनीपत को प्रमुख समूहों के रूप में चुना गया है और औद्योगिक प्रशिक्षण क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश किया जाएगा। उन्होंने उद्योग जगत से इस पहल में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए कौशल तत्परता (एसओएआर) - स्किल द नेशन अभियान का उल्लेख करते हुए छात्राओं से इसमें सक्रिय भागीदारी करने का आग्रह किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा