Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हिसार, 08 जनवरी (हि.स.)। हांसी जिले के उपायुक्त
राहुल नरवाल एवं पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
सूर्यकांत के गांव पेटवाड़ व नारनौंद में होने वाले कार्यक्रमों की सुरक्षा व इंतजाम
से जुड़ी सभी पुख्ता तैयारियों का अंतिम जायजा लिया। उपायुक्त राहुल नरवाल ने गुरुवार काे गांव
पेटवाड़ में ग्रामीणों से मुलाकात कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी ली। साथ
ही चीफ जस्टिस सूर्यकांत के बड़े भाई मास्टर ऋषिकांत से भी बातचीत कर सभी कार्यक्रम
स्थलों का दौरा किया।
मुख्य न्यायाधीश के कार्यक्रम नारनौंद और उनके
पैतृक गांव पेटवाड़ में प्रस्तावित हैं। इसी कड़ी में हांसी कोर्ट कांप्लेक्स, नारनौंद
तहसील व गांव पेटवाड़ के स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह की सुरक्षा दृष्टि को ध्यान
में रखते हुए, स्टेडियम की स्टेज व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग बैरिकेडिंग,
ट्रेफिक रुट ड्यूटी और वीवीआईपी मुवमेंट इत्यादि से संबंधित सभी प्रकार के उचित प्रबंध
बारे व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान हांसी जिले के नवनियुक्त उपायुक्त राहुल नरवाल,
एडिशनल सेशन जज हिसार निशांत शर्मा, सीजेएम अशोक कुमार भी मौजूद रहे। ड्यूटी पर तैनात
पुलिस कर्मचारियों ने ड्यूटियों की रिहर्सल की। पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को
अपनी ड्यूटी दुरस्त व ईमानदारी से करने के निर्देश दिए व सभी ड्यूटी प्वाइंटों को चेक
किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर