Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 08 जनवरी (हि.स.)। राजधानी गुवाहाटी के लोखरा चाराली इलाके के गड़भंगा सड़क किनारे स्थित अचानक लगी आग में एक वर्कशॉप जलकर राख हो गयी। आग न्यू एसएस मोटर वर्क नामक वर्कशॉप में लगी। वर्कशॉप सुजित सिंह नामक व्यक्ति की बतायी गयी है।
आग में पूरी तरह से 4 नए सुपर बस की चेचिस और मरम्मत के काम के लिए वर्कशॉप में खड़ी बसें पूरी तरह से जल गईं। वर्कशॉप में आग बीती मध्य रात को 12 बजे के बाद कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
उल्लेखनीय है कि, रात को वर्कशॉप में मरम्मत का किसी भी तरह का कोई काम नहीं चल रहा था, उसके बावजूद आग कैसे लगी यह अभी भी रहस्य का विषय बना हुआ है।
लोगों की सूचना के बाद घटना स्थल पर लगभग 10 से अधिक अग्निशमन की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाने की काेशिश की। बावजूद इसके वर्कशॉप में मौजूद सभी बसें जल चुकी थीं। पुलिस हादसे के कारणों एवं नुकसान का आकलन करने के लिए जांच कर रही है।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय