चतुर्थ श्रेणी के उम्मीदवारों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे मुख्यमंत्री
गुवाहाटी, 09 जनवरी (हि.स.)। असम सरकार द्वारा आयोजित एडीआरई परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए आज से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आरंभ होने जा रहा है। आज नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा हिस्सा लेंगे। असम सरकार द
चतुर्थ श्रेणी के उम्मीदवारों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे मुख्यमंत्री


गुवाहाटी, 09 जनवरी (हि.स.)। असम सरकार द्वारा आयोजित एडीआरई परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए आज से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आरंभ होने जा रहा है। आज नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा हिस्सा लेंगे।

असम सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अनुसार आज चतुर्थ श्रेणी के उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र का वितरण खानापारा के ज्योति-विष्णु अंतरराष्ट्रीय कला मंदिर में आयोजित किया जाएगा।

इस बीच 10 जनवरी को तृतीय श्रेणी के उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र का वितरण सरुसजाई स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुवा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा।

वहीं 12 जनवरी को – चाय जनजाति के उम्मीदवारों ( तृतीय और चतुर्थ श्रेणी) को नियुक्ति पत्रों का वितरण भांगागढ़ स्थित गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने विधानसभा चुनावों के दौरान एक लाख नियुक्ति का आश्वासन दिया था, जो वर्तमान में डेढ़ लाख के ऊपर पहुंच गया है। इस संख्या में अभी भी वृद्धि जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय