Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-गिरफ्तार दो आरोपियों ने वारदात के लिए उपलब्ध कराए थे हथियार
-सुनील सरधानिया के कहने पर उपलब्ध कराए थे दो पिस्टल
गुरुग्राम, 08 जनवरी (हि.स.)। खेडक़ीदौला पुलिस थाना क्षेत्र में 39 वर्षीय व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को काबू किया है। इन दोनों ने इस वारदात के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे। इस हत्याकांड में अब तक पुलिस 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक स्कूटी भी बरामद की गई है। उनसे पूछताछ में पता चला कि उन्होंने सुनील सरधाना के कहे अनुसार विनोद उर्फ पहलवान व शक्ति को दो अवैध पिस्टल उपलब्ध करवाई थी।
अपराध शाखा मानेसर द्वारा इस हत्याकांड में हथियार उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को गुरुवार को गांव गंगाना बस स्टैंड जिला सोनीपत से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान अमित उर्फ मीता (उम्र-25 वर्ष, शिक्षा 12वीं) व वाशु (उम्र-23 वर्ष शिक्षा-छठी) दोनों निवासी गांव गंगाना जिला सोनीपत के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सुनील सरधाना के कहे अनुसार उन्होंने विनोद उर्फ पहलवान व शक्ति को दो अवैध पिस्टल उपलब्ध करवाई थी। आरोपी शक्ति व विनोद ने रोहित शौकीन पर गोलियां चलाकर उसकी हत्या करने की वारदात को भी अंजाम दिया था। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला है कि आरोपी अमित उर्फ मीता पर हत्या करने, मारपीट करने के तहत दो केस जिला सोनीपत में व हत्या करने के प्रयास के तहत क केस जिला जींद में तथा आरोपी वासु पर मारपीट करने के तहत एक केस जिला सोनीपत में पहले भी दर्ज है।
हत्या करने की वारदात को अंजाम देने में शामिल अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुकी है। इनमें आरोपी शुभम, सुदीप, गौतम, शक्ति, कमल, कुलदीप, विनोद, पदम, सुनील उर्फ सरधाना व आशीष शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर