Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सत्तापक्ष और विपक्ष की मांग के बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी का वीडियो फॉरेंसिक जांच को भेजने का आदेश दिया। उन्होंने जांच रिपोर्ट 15 दिन के अंदर देने का निर्देश दिया है। अध्यक्ष ने इस दौरान हंगामा न थमता देख सदन की कार्यवाही को तीसरी बार दोपहर 01 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
सदन की कार्यवाही आज पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने नेता प्रतिपक्ष आतिशि की गुरु तेगबहादुर पर कथित टिप्पणी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके कारण अध्यक्ष ने कार्यवाही आधा घंटे के लिए स्थगित कर दी।सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो सत्तापक्ष के सदस्यों का हंगामा जारी ही रहा। इस दौरान हंगामे के बीच कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने आतिशी पर कोई टिप्पणी की, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया। इसको देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधा घंटे के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद सदन की कार्यवाही तीसरी बार शुरू हुई तो हंगामा न थमता देख कार्यवाही को तीसरी बार आधा घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव