Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोमनाथ धाम की महिमा का स्मरण करते हुए कहा कि इसकी भव्य विरासत सदियों से जन-जन की चेतना को जागृत करती आ रही है। उन्होंने कहा कि सोमनाथ धाम से प्रवाहित होने वाली दिव्य ऊर्जा युग-युगांतर तक आस्था, साहस और स्वाभिमान का दीप प्रज्वलित करती रहेगी।
प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में सोमनाथ धाम की आध्यात्मिक महत्ता को दर्शाने वाला एक संस्कृत श्लोक भी साझा कियाः
आदिनाथेन शर्वेण सर्वप्राणिहिताय वै।
आद्यतत्त्वान्यथानीयं क्षेत्रमेतन्महाप्रभम्।
प्रभासितं महादेवि यत्र सिद्ध्यन्ति मानवाः॥
इस श्लोक का अर्थ है कि यह क्षेत्र आदि नाथ भगवान शिव द्वारा समस्त प्राणियों के कल्याण हेतु प्रतिष्ठित किया गया है। यह स्थान आद्य तत्वों से युक्त, अत्यंत प्रभावशाली और महान है। हे देवी, यह प्रभास क्षेत्र ऐसा पावन स्थल है जहाँ मानव अपने जीवन के लक्ष्य और सिद्धि को प्राप्त करते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सोमनाथ धाम केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि भारत की सनातन संस्कृति, अखंड आस्था और आत्मगौरव का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सोमनाथ ने हर काल में देश को आत्मविश्वास और पुनर्निर्माण की प्रेरणा दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी