Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 09 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार रात राजभवन (लोकभवन) की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
राजभवन सूत्रों के अनुसार, धमकी भरे ई-मेल में एक मोबाइल नंबर भी दर्ज किया है। धमकी की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक को सूचित कर उनसे मोबाइल नंबर की सत्यता की जांच कर आरोपित की जल्द गिरफ्तारी का अनुरोध किया गया है। इसकी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी दी गई है।
फिलहाल राज्यपाल बोस को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। उनकी सुरक्षा में करीब 70 केंद्रीय सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। धमकी के बाद राज्य पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है। राजभवन परिसर में निगरानी बढ़ा दी गई है और प्रवेश-निकास पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार मध्यरात्रि को सुरक्षा एजेंसियों की एक विशेष बैठक हुई, जिसमें राजभवन की सुरक्षा और राज्यपाल के आगामी दौरों के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब राज्यपाल ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा।
यह धमकी ऐसे समय पर सामने आई है, जब कोलकाता में राजनीतिक रणनीतिकार संस्था आई-पैक के कार्यालयों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर राजनीतिक माहौल गरम है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन छापों को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं और आज इसके विरोध में प्रदर्शन का आह्वान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर