Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नूंह, 08 जनवरी (हि.स.)। नूंह जिले के आंकेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मेवली के बस स्टैंड पर राजस्थान के अलवर जिले निवासी एक युवक को लाठियों से पीट कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वह अपने मामा के घर आया हुआ था। हत्या की वजह करीब 15 दिन पहले मृतक युवक के गांव में हुई मामूली कहासुनी बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक युवक के मामा की शिकायत के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जावेद पुत्र अख्तर निवासी मेवली ने बताया कि करीब 15 दिन पहले तौफीक का लड़का मवेशी चराने के लिए गांव के पहाड़ पर गया था। उसी दौरान उसने पास लगते राजस्थान के गांव ढाला बासी की ढाणी बहादुरपुर में मवेशियों को उतार दिया। पहाड़ के नजदीक उनके भांजे अजरु खान(27) के खेत है। जहां मवेशी अजरू के खेत में घुसकर फसल खराब करने लगे। अजरू ने तौफीक के लड़के से पशुओं को निकालने की बात कही ,लेकिन वह नहीं माना और वहीं पर दोनों में कहासुनी हो गई। शिकायतकर्ता ने बताया वहां दोनों में कुछ मारपीट भी हुई थी। लेकिन मामला सुलझ गया।
जावेद ने बताया कि छह जनवरी को उनका भांजा अजरू गांव में किसी जरूरी काम से आया था। अजरू के आने की सूचना गांव के तौफीक को लगी तो उसने गांव के बस स्टैंड पर रॉबिन, असलम, उमर और जमील को बुला लिया। सभी आपने हाथों में लाठी डंडा और फरसा लेकर आए और बाइक पर सवार अजरू को रोककर बुरी तरह से पीटा। लाठियों से अजरू को सभी ने पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें वह लहूलुहान हो गया। शोर शराबा सुनकर जब गांव के लोग पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गए।
जावेद ने बताया कि उनका भांजा सड़क पर तड़प रहा था,जिसे आनन फानन में नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां अजरू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे राजस्थान के सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान अजरू ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। आंकेड़ा थाना प्रभारी श्यामवीर ने गुरुवार को बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस शामिल तफ्तीश के लिए तौफीक को लेकर आई थी। बाद में उसे छोड़ दिया गया। मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया