हिसार : हांसी जिले के पहले डीसी डॉ. राहुल नरवाल ने संभाला कार्यभार
नवगठित जिले की चुनौतियों को अवसर में बदलने का ऐलान हिसार, 08 जनवरी (हि.स.)। नवगठित हांसी जिले के पहले डीसी के रूप में डॉ. राहुल नरवाल ने गुरुवार को जिला सचिवालय पहुंच विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया। डॉ. नरवाल इससे पूर
कार्यभार संभालने के बाद विधायक विनोद भयाना के साथ पत्रकारों से बातचीत करते जिला उपायुक्त डॉ. राहुल नरवाल।


नवगठित जिले की चुनौतियों को अवसर में बदलने का

ऐलान

हिसार, 08 जनवरी (हि.स.)। नवगठित हांसी जिले के

पहले डीसी के रूप में डॉ. राहुल नरवाल ने गुरुवार को जिला सचिवालय पहुंच विधिवत रूप

से कार्यभार संभाल लिया। डॉ. नरवाल इससे पूर्व फतेहाबाद और चरखी दादरी जिलों में उपायुक्त

के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

जिला उपायुक्त द्वारा कार्यभार संभालने से पहले

जिला सचिवालय परिसर में स्कूली बच्चों ने परेड के माध्यम से डॉ. राहुल नरवाल का स्वागत

किया। इस दौरान जिला सचिवालय परिसर को गुब्बारों और फूलों की आकर्षक साज-सज्जा से सजाया

गया था। इस अवसर पर उपायुक्त डा. राहुल नरवाल ने कहा कि हांसी जिला उनके लिए नई जिम्मेदारी

और एक बड़ा अवसर है। उन्होंने बताया कि जिले के समग्र विकास के लिए कई प्राथमिकताएं

तय की गई हैं, जिन्हें सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय और योजनाबद्ध

तरीके से पूरा किया जाएगा।

डॉ. नरवाल ने स्पष्ट किया कि जनहित, पारदर्शिता,

समयबद्ध कार्यप्रणाली और विकास कार्यों में गति उनकी प्रशासनिक कार्यशैली का मूल आधार

रहेगा। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे सरकार की नीतियों को ईमानदारी और

प्रभावी ढंग से धरातल पर लागू करें तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित

करें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हांसी प्रदेश के अन्य जिलों में अग्रणीय जिले

के रूप में कार्य करेगा।

अब नहीं जाना पड़ेगा हिसार : विधायक

इस अवसर पर विधायक विनोद भयाना ने कहा कि मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी ने 16 दिसंबर को हांसी को जिला घोषित करने के बाद मात्र तीन दिन में

जिले के गठन की अधिसूचना जारी कर दी थी। और अब डीसी के विधिवत पदभार ग्रहण करने से

हांसी जिले की जनता को अपने प्रशासनिक कार्यों के लिए हिसार नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर

पर हांसी के एसडीएम राजेश खोथ, तहसीलदार अनिल कुमार बिढ़ान व डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई

सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर