दो वांछित अपराधियों को अलग-अलग मामलों में किया काबू ।
फिरोजपुर झिरका पुलिस टीम ने राजस्थान के इनामी आरोपी
फिरोजपुर झिरका पुलिस टीम ने राजस्थान के इनामी आरोपी


नूंह, 07 जनवरी (हि.स.)। नूंह जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे वांछित अपराधियों को दबोचा है। फिरोजपुर झिरका और पिनंगवा थाना पुलिस की टीमों ने समन्वय के साथ यह कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई में फिरोजपुर झिरका पुलिस टीम ने राजस्थान के इनामी आरोपी अतर निवासी फिरोजपुर झिरका को हिरासत में लिया। आरोपी राजस्थान के चोपानकी थाना जिला भिवाड़ी मे अवैध शराब के मामलें में दर्ज एफआईआर के तहत वांछित था। आरोपी पर 20 जून 2022 को 2,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के बाद संबंधित पुलिस टीम चोपानकी को सूचित कर दिया गया है।

इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई में गुरुग्राम के फरार आरोपी अजरुद्दीन पुत्र जर्रा निवासी लाहाबास को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया। अजहरुद्दीन पर गुरुग्राम के थाना सेक्टर 53 में वर्ष 2020 में चोरी का एक मामला दर्ज था। जिसमें अब तक यह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी को गुरुग्राम पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया