आपदा प्रबंधन और लैंगिक सुरक्षा पर जोर
हरिद्वार, 07 जनवरी (हि.स.)। आपदा प्रबंधन एवं कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न पर जिला अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधधार काे विकास भवन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 70 अधिकारियों ने भाग लिया और केस स्टडी एवं व्यावहारिक अभ्या
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अधिकारी-कर्मचारी


हरिद्वार, 07 जनवरी (हि.स.)। आपदा प्रबंधन एवं कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न पर जिला अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधधार काे विकास भवन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 70 अधिकारियों ने भाग लिया और केस स्टडी एवं व्यावहारिक अभ्यास के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया।

विकास भवन सभागार, हरिद्वार में डॉ.आर.एस.टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी,नैनीताल की ओर से जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए आपदा प्रबंधन और कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013 पर एक दिवसीय आउटरीच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 70 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य अधिकारियों की क्षमता को आपदा तैयारी, आपदा प्रतिक्रिया तंत्र तथा कार्यस्थल पर लैंगिक सुरक्षा और कानूनी प्रावधानों के प्रति सुदृढ़ करना था।

कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत और वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.दीपा मेहरा रावत ने सत्रों का संचालन किया। प्रशिक्षण में केस स्टडी और व्यावहारिक अभ्यास भी शामिल थे। कार्यक्रम का समापन मूल्यांकन एवं अनुभव साझा करने के सत्र के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला