Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 07 जनवरी (हि.स.)। जनपद के कोतवाली रुड़की पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइकें बरामद की हैं। आरोपित महंगे शौक पूरे करने के लिए वाहनों की चोरी करते थे।
पुलिस के अनुसार,5 जनवरी को अमित कुमार कश्यप पुत्र बाल मुकुंद कश्यप निवासी आईआरआई कॉलोनी, थाना गंगनहर,रुड़की ने ई-एफआईआर के माध्यम से चोपाटी बाजार से अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी दिन कुरबान पुत्र हनीफ निवासी ग्राम नगला इमरती, कोतवाली रुड़की ने भी ई-एफआईआर के जरिए बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
दोनों मामलों में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की चार बाइकें बरामद कीं।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राहुल (24) निवासी गोल भट्टा,मिलापनगर रुड़की,सचिन (35) निवासी डबल फाटक,रतन का पूर्वा,गोल भट्टा,मिलापनगर रुड़की और अभिषेक (26) निवासी गोल भट्टा, मिलापनगर रुड़की के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला