Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 07 जनवरी (हि.स.)। जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुंडलाना में रविवार को गोलीकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने पति-पत्नी व जेठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक ग्राम मुंडलाना निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली मंगलौर में तहरीर देकर तीन व्यक्तियों के खिलाफ पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने, उसके घर पर फायरिंग करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था।इस मामले में पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार को पुलिस ने बताया कि ग्राम मुंडलाना में बिरमपाल के घर पर फायरिंग करने के मामले में हर्ष उर्फ बिगड़ा पुत्र बबलू, हर्ष की पत्नी व हर्ष के बडे़ भाई विशाल निवासीगण मेघा शकरपुर, थाना पुरकाजी, जनपद मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) हाल निवासी राजदीप कॉलोनी, सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीनों के पास से एक-एक तमंचा व एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर तीनों का चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला