Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 07 जनवरी (हि.स.)। ऊर्जा निगम की टीम ने लक्सर क्षेत्र के निहेंदपुर सुठारी गांव में बिजली चोरी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को अवैध रूप से विद्युत उपयोग करते हुए पकड़ लिया। ऊर्जा निगम के अधिकारियों द्वारा तीनों आरोपितों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ऊर्जा निगम की टीम सुल्तानपुर क्षेत्र में लगातार बिजली चोरी और विद्युत बिल बकायादारों के खिलाफ अभियान चला रही है। बुधवार को भट्टीपुर विद्युत उपखंड अधिकारी सचिन सचदेवा और अवर अभियंता पवन सक्सेना के नेतृत्व में टीम निहेंदपुर सुठारी गांव में बकायादारों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान टीम ने तीन घरों में केबल में कट लगाकर बिजली चोरी किए जाने का खुलासा किया।
टीम ने मौके से अवैध केबल जब्त कर ली। विद्युत उपखंड अधिकारी सचिन सचदेवा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान निहेंदपुर सुठारी गांव निवासी महमूद, मखमूल और शगूरा के घरों से बिजली चोरी पकड़ी गई है। तीनों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला