चम्पावत: चौमेल में आयोजित जनसेवा शिविर में प्रशासन की संवेदनशील पहल
चंपावत, 07 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार की पहल जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार के तहत न्याय पंचायत वल्सों स्थित पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, चौमेल में एक बहुद्देशीय जनसेवा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 840 से अधिक ग्रामीण
शिविर में गरीब महिला को कंबल वितरित करते जिला अधिकारी


चंपावत, 07 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार की पहल जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार के तहत न्याय पंचायत वल्सों स्थित पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, चौमेल में एक बहुद्देशीय जनसेवा शिविर आयोजित किया गया।

इस शिविर में 840 से अधिक ग्रामीण नागरिक विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हुए। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक शासन की योजनाओं और सेवाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना था।

शिविर की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष कुमार ने की। ग्रामीणों द्वारा 97 से अधिक शिकायत पत्र प्रस्तुत किए गए, जिन पर संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। प्रशासनिक तत्परता के कारण कुल 160 शिकायतों में से 140 का निस्तारण शिविर स्थल पर ही कर दिया गया।

शिविर में ग्राम पंचायत खेती-काकड़ी के निवासी गणेश सिंह अपनी 25 वर्षीय पुत्री बसंती के दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए पहुंचे। जिलाधिकारी के निर्देश पर पिता और पुत्री दोनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर में ही बनाए गए। इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी, बाराकोट को उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

इसके अतिरिक्त, त्रिलोक सिंह को आर्थिक सहायता, भावना देवी को आवास सुविधा और पार्वती देवी को जल लाइन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। अमर सिंह की समस्या के समाधान के लिए विद्युत पोल हटाने, पूरन सिंह को दिव्यांग पेंशन और सुंदरी देवी को आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश भी जारी किए गए।

शिविर में चिकित्सा, राजस्व, कृषि, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, सहकारिता, आयुष, होम्योपैथी, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण और उद्यान सहित विभिन्न विभागों द्वारा एक ही स्थान पर सेवाएँ प्रदान की गईं। श्रम विभाग ने पाँच श्रमिकों को श्रम कार्ड वितरित किए। आधार पंजीकरण व संशोधन, यूसीसी पंजीकरण, राशन कार्ड सेवाओं और विभिन्न प्रमाण-पत्रों के लिए 99 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।

इस दौरान 50 जरूरतमंदों को रेड क्रॉस की ओर से कंबल वितरित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग ने सामूहिक बालिका जन्मोत्सव आयोजित कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, मुकेश कलखुड़िया, सुभाष बगोली, सतीश पांडे, योगेश जोशी, राकेश बोहरा, अजय सिंह बिष्ट, शिवदत्त जोशी, मनोज सिंह, सतीश कुमार, गंगा देवी, उपजिलाधिकारी नीतू डांगर, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी