Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 07 जनवरी (हि.स.)। इतवारी बाजार के सब्जी विक्रेता इन दिनों बाजार परिसर में मंडरा रहे बेसहारा मवेशियों और आवारा कुत्तों से खासे परेशान हैं। विक्रेताओं का कहना है कि ये मवेशी ताजी सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे उन्हें प्रतिदिन आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। इस संबंध में नगर निगम में कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस राहत नहीं मिल पाई है।
सब्जी व्यवसायियों ने निगम प्रशासन से मांग की है कि बेसहारा मवेशियों की धरपकड़ कर बाजार परिसर को सुरक्षित बनाया जाए, ताकि व्यवसाय सुचारू रूप से चल सके। पूर्व में भी इस समस्या को लेकर आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक उसका निराकरण नहीं हो सका है।
सब्जी विक्रेता मनीषा पटेल, रामेश्वरी पटेल, राधा पटेल, लक्ष्मीबाई, रेखाबाई, दुर्गा सोनकर एवं लता पटेल ने आज बुधवार काे बताया कि इतवारी बाजार में आवंटित चबूतरे के अतिरिक्त कुछ लोग बाजार परिसर के अंदर एवं सड़क किनारे सब्जी पसरा लगाकर न केवल यातायात बाधित कर रहे हैं, बल्कि अव्यवस्था भी फैल रही है। ऐसे व्यक्तियों पर निगम द्वारा कार्रवाई की जानी चाहिए तथा बाजार में शेष बचे चबूतरों का आवंटन वास्तविक सब्जी विक्रेताओं को किया जाए।
विक्रेताओं ने बताया कि सब्जी बाजार परिसर में सैकड़ों की संख्या में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। मांस, मटन, चिकन और मछली के अवशेषों के कारण कुत्तों के झुंड बने रहते हैं, जिससे क्रेता-विक्रेता हर समय भयभीत रहते हैं। ये कुत्ते आने-जाने वालों पर बेवजह भौंकते और दौड़ाते हैं। वहीं बाजार परिसर में घूम रहे बेसहारा मवेशी सब्जियों को नुकसान पहुंचाते हैं और भगाने पर क्रेता-विक्रेताओं पर हमला करने दौड़ पड़ते हैं। इसके अलावा महिला विक्रेताओं ने बाजार में मूलभूत सुविधाओं की कमी की ओर भी ध्यान दिलाया। महिलाओं के लिए पर्याप्त प्रसाधन कक्ष नहीं हैं, बने हुए शौचालयों में गंदगी रहती है, पानी की कमी बनी रहती है। वेटिंग रूम एवं रेस्ट रूम का भी अभाव है। पेयजल हेतु लगाए गए सार्वजनिक नलों का कनेक्शन भी अपर्याप्त बताया गया है, जिससे महिलाओं को विशेष रूप से असुविधा होती है। इस संबंध में नगर निगम के महापौर श्री रामू रोहरा ने समस्याओं के शीघ्र निराकरण एवं आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा