Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोरबा/जांजगीर-चांपा 08 जनवरी (हि. स.)। कलेक्टर जन्मेजय महोबे निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे के मागदर्शन तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान द्वारा संचालित लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘दीदी के गोठ’ का छठवां एपिसोड आज गुरुवार काे प्रसारित किया गया।
वित्तीय समावेशन की थीम पर आधारित इस विशेष एपिसोड में स्व-सहायता समूहों से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं के संघर्ष, आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण की प्रेरक कहानियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। विभिन्न जिलों की दीदियों ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि बैंकिंग सुविधाओं से जुड़ाव, नियमित बचत, ऋण, बीमा तथा डिजिटल लेन-देन जैसी वित्तीय सेवाओं ने उनके जीवन में सकारात्मक और स्थायी बदलाव लाए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी