Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 08 जनवरी (हि.स.)। बिलासपुर व राजनांदगांव जिले के न्यायालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा तेज हो गई। इस कड़ी में गुरुवार काे धमतरी सिविल कोर्ट परिसर में भी सुरक्षा के मद्देनजर सामान्य और रूटीन जांच की गई। पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्तों के सहारे न्यायालय परिसर की जांच-पड़ताल की गई। जांच के बाद धमतरी न्यायालय के सभी जगहों पर स्थिति सामान्य मिली। इस तरह न्यायालय में कामकाज अन्य दिनों की तरह सामान्य ढंग से चलता रहा। अधिवक्ताओं और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। हालांकि न्यायालय परिसर में अचानक इस तरह हुई जांच को लेकर लोग आश्चर्य में रहे।
प्रदेश के बिलासपुर व राजनांदगांव जिले के न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी की खबर तेजी से पूरे प्रदेश में फैलने के बाद धमतरी जिला में भी पुलिस अधिकारी व जवान सतर्क हो गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह धमकी ई-मेल से मिला हुआ था, ऐसे में आशंका व सुरक्षा के मद्देनजर धमतरी जिले में भी पुलिस अधिकारियों के आदेशानुसार न्यायालय परिसर की जांच की गई। पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता व खोजी कुत्तों के सहारे न्यायालय परिसर में कई जगहों की पड़ताल की गई। वहीं न्यायालय परिसर में खड़ी कार की भी जांच की गई। जांच के दौरान यहां किसी तरह संदेहास्पद सामाग्री व अन्य चीजें नहीं पाई गई, इससे पूरे न्यायालय में स्थिति सामान्य रहा। फिर भी पुलिस प्रशासन पूरे दिन सुरक्षा के मद्देनजर न्यायालय पर नजर बनाए रखी। बिलासपुर व राजनांदगांव जिले के न्यायालयों को मिली धमकी के बाद प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करने की अपील की है, ताकि पूरे जिलों में शांति व्यवस्था कायम बना रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा