Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 07 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार के निरंजनपुर क्षेत्र में जन-जन की सरकार जन-जन के द्वारा कार्यक्रम के तहत आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 768 लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया, जबकि 1252 लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रमाण पत्र जारी किए गए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में लक्सर के न्याय पंचायत निरंजनपुर में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार शिविर में जन कल्याणकारी योजनों से 768 क्षेत्रवासियों को लाभान्वित किया गया तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से 1252 लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। शिविर में 2655 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में क्षेत्रवासियों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 98 समस्याएं दर्ज कराई, जिसमें से 85 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।
कार्यक्रम में राज्य सभा सासंद डॉ कल्पना सैनी ने कहा कि प्रदेश के सभी न्याय पंचायतों में सरकार जन जन के द्वार शिविर आयोजित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनों की जानकारी उपलब्ध करा रही है, ताकि क्षेत्रवासी संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र सिंह नेगी ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि जिन शिकायतों का कार्यक्रम में निस्तारित नहीं हो पाया है उन शिकायतों का तत्परता से निराकरण करना सुनाश्चित करे।
शिविर में राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति,पूर्व विधायक संजय गुप्ता,उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल,खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधानगण, पंचायत सदस्यगण, अधिकारी व कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला