विकास भवन में महिला जनसुनवाई में आईं 14 शिकायतें, जल्द निस्तारण के निर्देश
बरेली, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को बरेली विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं और उनके त्वरित स
विकास भवन सभागार में आयोजित महिला जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की शिकायतें सुनतीं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय, साथ में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी।


बरेली, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को बरेली विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके यथाशीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

महिला जनसुनवाई की शुरुआत बाल विवाह मुक्त भारत राष्ट्रीय अभियान के तहत शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान से हुई। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने समाज से बाल विवाह की कुरीति को समाप्त करने और किसी भी नाबालिग का विवाह न होने देने का संकल्प लिया।

पुष्पा पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कर उसकी आख्या जिला प्रोबेशन कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने शासन की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने पर जोर दिया।

इसके अलावा पुष्पा पाण्डेय ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय दत्तक ग्रहण इकाई में आवासित बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया। उन्होंने नवजात शिशुओं के साथ केक काटा और बच्चों को जलपान वितरित कर उनके साथ समय बिताया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर पुलिस अधीक्षक सोनाली मिश्रा, अपर नगर मजिस्ट्रेट गुलाब चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, डीसी एनआरएलएम वाई.एल. भारती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार